IPL 2020 : Why David Warner is ignoring Kane Williamson in Hyderabad Playing 11| Oneindia Sports

2020-09-27 5

Kane Williamson, who was left out on Saturday and is yet to make an appearance for Sunrisers Hyderabad this season, has declared that, after recovering from a niggle, he is fit and available for the next game. Williamson explained that his omission had a lot to do with the balance of the SRH side.
केन विलियम्सन को मौका नहीं मिल रहा है. दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कप्तानों में से एक केन विलियम्सन बाहर हैं. प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है. और इसकी वजह से वो थोड़े निराश दिखे हैं. केन विलियम्सन ने खुद कहा है कि वो पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं. पर किसी भी हाल में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. केकेआर और हैदराबाद के बीच जब मुकाबला खेला जा रहा था. तो उस दौरान केन विलियम्सन के साथ कमेंटेटर की बात हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा,कि वो पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने इशारा किया उन्हें रणनीति के तहत प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
#KKRvsSRH #IPL2020 #KaneWilliamson